दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर कब्ज़ा किया तो बीजेपी ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 104 सीटों पर जीत दर्ज़ की. कांग्रेस पार्टी को मात्र 9 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा तथा 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार कामयाब रहें।
दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को कामयाबी हाथ लगीं हैं, जिसमें से 7 कांग्रेस के टिकट पर जीते हैं तथा 6 आम आदमी पार्टी से, एक सीट पर निर्दलीय मुस्लिम उम्मीदवार भी जीती हैं।
नतीजे बता रहें हैं कि दिल्ली के मुसलमानों ने इस बार को आम आदमी पार्टी की जगह कांग्रेस को प्राथमिकता दी हैं जिसके कारण कांग्रेस को मिली 9 सीटों में से 7 सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार विजय रहें हैं।
जीते हुए मुस्लिम उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट नीचे देखे
मुस्तफाबाद: (कांग्रेस) सबीला बैगम
बृजपुरी: (कांग्रेस) नाजिया खातून
कबीर नगर: (कांग्रेस) ज़रीफ
चौहान बांगर: (कांग्रेस) शगुफ्ता चौधरी
शास्त्री पार्क: (कांग्रेस) शमीर अहमद
अबुल फ़ज़ल एनक्लेव: (कांग्रेस) अरीबा ख़ान
ज़ाकिर नगर: (कांग्रेस) नाजिया दानिश
जामा मस्जिद: (आप) सुल्ताना आबाद
चांदनी महल: (आप) आले मौहम्मद इक़बाल
बाज़ार सीता राम: (आप) राफिया माहिर
बल्लीमारान: (आप) मौहम्मद सादिक
कुरेश नगर: (आप) शमीम बानो
श्रीराम कॉलोनी: (आप) मौहम्मद आमिल मलिक
सीलमपुर: (निर्दलीय) हज्जन शकीला बैगम