राजधानी दिल्ली के नांगलोई स्थित इकरा मस्जिद में कट्टरपंथियों ने नमाज़ पढ़ने आए मुस्लिमों के साथ मार-पिटाई करते हुए उन्हें नमाज़ पढ़ने से रोका।
समाचारपत्र इंकलाब की ख़बर के मुताबिक़, मस्जिद के सामने एक शख्स रहता हैं जो जबरन लोगों को नमाज़ पढ़ने से रोकता हैं तथा उनके साथ मार पिटाई भी करता हैं।
इलाक़े के लोगों का कहना हैं कि, बीते जुम्मा (शुक्रवार) को भी यहां नमाजियों के साथ मार पिटाई की गई थीं, उस व्यक्ति ने बाहर से लोगों को बुला रखा था।
लोगों का आरोप हैं कि, महिलाओं के साथ भी बदतमीजी तथा मार पिटाई की गई थीं, तथा इस शख्स की शिकायत पुलीस से लेकर एलजी तक से की गई हैं लेकीन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं।
इलाके में और भी गैर मुस्लिम रहते हैं लेकीन इसके अलावा किसी को कोई दिक्कत नहीं हैं, कभी कभी नमाज़ के दौरान यह तेज़ आवाज़ में डीजे भी बजाता हैं. लेकीन अभी तक इसके खिलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं।