देश में हिंदू मुस्लिम की राजनीति को गर्म रखने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार हलाल मीट पर पाबंदी लगाने की तैयारी कर रही हैं।
कर्नाटक की भाजपा सरकार विधानसभा में FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से सर्टिफाइड फूड आइटम्स पर बैन लगाने की मांग कर रही है।
इस संबंध में बीजेपी विधायक एन रविकुमार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बिल भी पेश कर सकते हैं. हालांकि विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है।
विपक्ष का कहना है कि सरकार इस कानून के जरिए एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने का काम कर रही है।
आपको बता दें कि, अगर कर्नाटक विधानसभा से एंटी हलाल बिल पास हो जाता है तो फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 बदल जाएगा तथा किसी भी प्राइवेट संस्थान…