उत्तर प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं मकान बिकाऊ है पोस्टर लगे हुए नज़र आ जाते है और आरोप लगाया जाता है कि हिन्दू समाज के लोग मुसलमानों के डर से अपने मकान बेंच रहे है।
इसी प्रकार का एक मामला मुरादाबाद में सामने आया है जिसको लेकर लगातार मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है। तथा देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।
मुरादाबाद की शिव मंदिर कॉलोनी में घरों के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाएं गए है तथा कहाँ जा रहा है कि हिन्दू समुदाय के लोग मुसलमानों से परेशान होकर मकान बेचना चाहते है।
शिव मंदिर कॉलोनी में कुल 81 हिन्दू परिवार रहते है आरोप है कि इन परिवारों ने जुलुस निकालकर भी मकान बिकाऊ के पोस्टर लहराए थे जिसके बाद नफरत का माहौल बनाने वालों ने इस मुद्दे को राजनीति का अखाड़ा बना दिया।
मुरादाबाद पुलिस ने जब इस मामलें की जांच की तो पता चला कि यहां पलायन कि कोई स्थिति नही है और न ही अभी तक किसी ने अपना मकान बेचा है सभी वयक्ति मकान बेचने एवं खरीदने के लिए आज़ाद है।
पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इलाके का माहौल खराब करना चाहते है तथा जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हम ऐसे वयक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
लोगों का कहना है कि चुनाव को देखते हुए भी उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है तथा लोगों में भय और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।
मामलें को तूल देने के लिए जी न्यूज जैसे चैनलों ने इस मुद्दे पर लोगों को भड़काने वाले प्रोग्राम तक कर डाले।
हुसैन हैदरी के अनुसार “मुरादाबाद पुलिस द्वारा फर्जी बताए जाने के बाद भी ज़ी न्यूज़ ने एक घृणित कहानी चलाई है? ज़ी न्यूज़ ने शाम 5:19 बजे, 03/08 बजे सांप्रदायिक पलायन की कहानी ट्वीट की, मुरादाबाद पुलिस इसका जवाब 9:39 PM, 03/08 पर फर्जी बताकर देती है, ज़ी न्यूज़ अगले दिन सुबह 6:59 बजे फिर से झूठी कहानी ट्वीट करता है।
Has Zee News run a hateful story even after it has been informed as fake by Moradabad Police?
1. Zee News tweets a story of communal exodus at 5:19PM, 03/08
2. Moradabad Police replies to it as fake at 9:39PM, 03/08
3. Zee News tweets the story again next day at 6:59AM, 04/08 pic.twitter.com/GcKWjKJqKJ
— Hussain Haidry (@hussainhaidry) August 4, 2021
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जी न्यूज द्वारा फेंक न्यूज चलाए जाने पर कहा है कि “मुरादाबाद पुलिस के इनकार करने के बाद भी फर्जी खबरें दिखाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?”
Why can’t Police take action against those who keep on showing fake news even after Moradabad police denies it? https://t.co/E6UbZ8dQKH
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 4, 2021