Journo Mirror
भारत

आजमगढ़: पुलीस हिरासत में आर्किटेक्ट फिरोज़ की मौत, पुलीस पर घर के बाहर लाश फेंकने का आरोप

उत्तर प्रदेश में पुलिस की हिरासत में मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं, ताज़ा मामला आजमगढ़ ज़िले का हैं जहां पर पुलीस हिरासत में आर्किटेक्ट की मौत हो गईं।

जीयनपुर कोतवाली इलाक़े के अजमतगढ़ में रहने वाले आर्किटेक्ट फिरोज़ को पुलीस ने एक मामले में गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद थाने में उसकी मौत हो गईं।

परिजनों के मुताबिक, बीते जुम्मा (शुक्रवार) की शाम अजमतगढ़ चौकी का दारोगा घर पर आया और फिरोज़ को ले गया और रात में इसकी पिटाई की जिससे इसकी मौत हो गई. इसके बाद दरोगा सुबह घर के बाहर लाश फेंक कर चला गया।

घर के बाहर फिरोज़ की लाश देखकर परिजन और पड़ोसी गुस्से में आ गए तथा लाश को गुरु गोविंद नगर चौराहे पर ले जाकर विरोध प्रदर्शन करने लगें।

घटना की ख़बर मिलते ही एसपी सिटी और एसडीएम तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचे तथा परिजनों को समझाने लगे. लेकीन परिजन दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहें।

इसके बाद पुलीस विभाग के आला अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया तथा घटना की जांच के आदेश दिए।

इस घटना पर एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने परिजनों से मुलाक़ात करते हुए कहा कि, आज शाम आजमगढ़ जीयनपुर नगर पंचायत के रहने वाले फिरोज़ 38 साल पुत्र शमसुद्दीन के घर पहुंच कर मरहूम को ताजियत पेश की और उनके घर वालो से मालूम हुआ की अजमतगढ पुलिस चौकी के दरोगा ने जुम्मे की शाम फिरोज़ को बाज़ार से पकड़ कर ले गए और उसकी इतनी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई और देर रात शव को लाकर घर के बाहर फेंक गए, AIMIM पार्टी परिजनों के साथ है, और इंसाफ़ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

Related posts

Leave a Comment