Journo Mirror
भारत

रेलवे और उत्तराखण्ड सरकार की उदासीनता के कारण हल्द्वानी में हज़ारो की तादाद में लोगों के घर उजड़ने की कगार पर हैं: डॉ. मेराज हुसैन

उत्तराखंड के हल्द्वानी में में 4,000 से अधिक घर टूटने की कगार पर हैं, हाईकोर्ट के आदेश पर दशकों से रह रहें लोग एक ही झटके में बेघर हो जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक कुल 4,365 घरों को बुल्डोजर के ज़रिए तोड़ा जाएगा, क्योंकि यह घर रेलवे की ज़मीन पर अनधिकृत रूप से बने हैं. हालांकि स्थानीय लोग घर तोड़े जाने का जमकर विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता डॉक्टर मेराज हुसैन ने इसके लिए रेलवे और उत्तराखण्ड सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि, रेलवे और उत्तराखण्ड सरकार की उदासीनता से आज हल्द्वानी में हज़ारो की तादाद में लोगों के घर उजड़ने की कगार पे है. जो वहाँ पचासों साल से रह रहे है।

मनमाने ढंग से से किए जा रहे सीमांकन और नजूल की ज़मीन को बिना पैरवी राज्य सरकार द्वारा रेलवे को सौप देना अत्याचार से कम नहीं।

यहाँ यह भी बताता चलूँ बनफूलपूरा नामक इलाक़े में ज़्यादातर अल्पसंख्यक आबादी हैं. इस इलाक़े में हज़ारो मकान और अस्पताल स्कूल, बाज़ार आदि भी है. जिन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटाना सरासर अत्याचार है।

स्थानीय निवासी हजारों की तादाद में अपना विरोध दर्ज करा रहें हैं, उनका कहना है कि विध्वंस अभियान उन्हें बेघर कर देगा. हम यहां पर 40-50 वर्षों से रह रहे हैं, हमारे बच्चे इन्हीं घरों में पैदा हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment