लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है “कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है।
ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।
कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है।
ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 11, 2021
गौरतलब है को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पिछले कई दिनों से बिहार के अलग अलग हिस्सों में घूम घूम कर अस्पतालों और सरकार की लापरवाहियों का भाण्डा फोड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि बिहार में न केवल ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी हो रही है बल्कि रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की भी कालाबाज़ारी हो रही है। एम्बुलेंस में नेता बालू ढो रहे हैं और ग़रीब जनता ठेले में मरीज़ को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। बिहार के अलग अलग हिस्से में घूम घूम कर पप्पू यादव सरकारी अव्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।
तबसे ही पप्पू यादव सरकार के निशाने पर थे। आखिरकार आज सुबह बिहार पुलिस ने उन्हें पटना में लॉकडाउन के उल्लंघन का हवाले देते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पांच घंटे बाद भी पुलिस ने उन्हें थाने में बिठाकर रखा हुआ है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है “5 घंटे से गांधी मैदान थाने में बैठा रखा है।
इतनी देर में कितने लोगों के लिए ऑक्सीजन हॉस्पिटल बेड, रेमडीसीवीर आदि का प्रबंध कर पाता!
कितनी जिंदगी बचाने का प्रयास कर पाता!
नीतीश जी जो करना है जल्दी करें!
आप भाजपा के दबाव में क्रूरता की हद न पार करें!
इतिहास माफ नहीं करेगा!”
5 घंटे से गांधी मैदान थाने में बैठा रखा है।
इतनी देर में कितने लोगों के लिए ऑक्सीजन हॉस्पिटल बेड, रेमडीसीवीर आदि का प्रबंध कर पाता!
कितनी जिंदगी बचाने का प्रयास कर पाता!@NitishKumar जी जो करना है जल्दी करें!
आप भाजपा के दबाव में क्रूरता की हद न पार करें!
इतिहास माफ नहीं करेगा!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021