Journo Mirror
भारत

टीवी पर अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने दलित समाज पर जातीसूचक टिप्पणी की,प्रशांत की FIR के बाद मांगी माफ़ी

टेलीविजन के छोटे पर्दे पर अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने दलित समाज के लिए जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसका जमकर विरोध हो रहा है।

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने एक विडियो ज़ारी करते हुए दलित समाज के बारे जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसका बढ़ता विरोध देख उन्होंने बाद में माफी भी मांग ली। लेकिन माफ़ी से पहले उनपर एफआईआर हो गई थी।

मुनमुन दत्ता की इस विडियों को ट्वीटर पर शेयर करते रालोद नेता एवं सोशल एक्टीविस्ट प्रशांत कन्नौजिया ने लिखा है कि तारक मेहता उल्टा चश्मा में अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है और सम्पूर्ण दलित समाज का अपमान किया है। हम आयोग से मांग करते हैं कि इसपर स्वत संज्ञान लेकर FIR दर्ज़ करें बाकी हम पुलिस स्टेशन के माध्यम से मुकदमा तो करेंगे ही। आप भी FIR दर्ज़ कराएं।

प्रशांत कन्नौजिया के इस ट्विट के बाद तथा विरोध बढ़ता देख मुनमुन दत्ता ने ट्वीटर के जरिए संपूर्ण दलित समाज से माफ़ी मांग ली है लेकिन प्रशांत कन्नौजिया का कहना है कि हम एफआईआर वापस नही लेंगे।

प्रशांत कन्नौजिया का कहना है कि ये दलित समाज की ताकत है कि 30 मिनट में माफ़ी उर्फ सावरकर बनाना पड़ा। लेकिन ऐसा कबतक चलेगा आप जैसे मूर्ख लोग अपमान करेंगे और फिर सावरकर बन जाएंगे। आपके ख़िलाफ़ आरएलडी पार्टी की तरफ से की गई शिकायत वापस नहीं होगी। दलितों के सम्मान के लिए हम सदैव लड़ते रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment