टेलीविजन के छोटे पर्दे पर अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने दलित समाज के लिए जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसका जमकर विरोध हो रहा है।
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने एक विडियो ज़ारी करते हुए दलित समाज के बारे जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसका बढ़ता विरोध देख उन्होंने बाद में माफी भी मांग ली। लेकिन माफ़ी से पहले उनपर एफआईआर हो गई थी।
मुनमुन दत्ता की इस विडियों को ट्वीटर पर शेयर करते रालोद नेता एवं सोशल एक्टीविस्ट प्रशांत कन्नौजिया ने लिखा है कि तारक मेहता उल्टा चश्मा में अभिनय करने वाली मुनमुन दत्ता ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है और सम्पूर्ण दलित समाज का अपमान किया है। हम आयोग से मांग करते हैं कि इसपर स्वत संज्ञान लेकर FIR दर्ज़ करें बाकी हम पुलिस स्टेशन के माध्यम से मुकदमा तो करेंगे ही। आप भी FIR दर्ज़ कराएं।
तारक मेहता उल्टा चश्मा में अभिनय करने वाली @moonstar4u ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है और सम्पूर्ण दलित समाज का अपमान किया है। हम आयोग से मांग करते हैं कि इसपर स्वत संज्ञान लेकर FIR दर्ज़ बाकी हम पुलिस स्टेशन के माध्यम से मुकदमा तो करेंगे ही। आप भी FIR दर्ज़ कराएं। pic.twitter.com/bmb8seSqJx
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) May 10, 2021
प्रशांत कन्नौजिया के इस ट्विट के बाद तथा विरोध बढ़ता देख मुनमुन दत्ता ने ट्वीटर के जरिए संपूर्ण दलित समाज से माफ़ी मांग ली है लेकिन प्रशांत कन्नौजिया का कहना है कि हम एफआईआर वापस नही लेंगे।
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 10, 2021
प्रशांत कन्नौजिया का कहना है कि ये दलित समाज की ताकत है कि 30 मिनट में माफ़ी उर्फ सावरकर बनाना पड़ा। लेकिन ऐसा कबतक चलेगा आप जैसे मूर्ख लोग अपमान करेंगे और फिर सावरकर बन जाएंगे। आपके ख़िलाफ़ आरएलडी पार्टी की तरफ से की गई शिकायत वापस नहीं होगी। दलितों के सम्मान के लिए हम सदैव लड़ते रहेंगे।
ये दलित समाज की ताकत है कि 30 मिनट में माफ़ी उर्फ सावरकर बनाना पड़ा। लेकिन ऐसा कबतक चलेगा आप जैसे मूर्ख लोग अपमान करेंगे और फिर सावरकर बन जाएंगे। आपके ख़िलाफ़ @RLDparty की तरफ से की गई शिकायत वापस नहीं होगी। दलितों के सम्मान के लिए हम सदैव लड़ते रहेंगे। https://t.co/iZFC4fU0iM
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) May 10, 2021