Journo Mirror
भारत

जम्मू कश्मीर: तीन मुस्लिम बहन-भाइयों ने एक साथ पास की सिविल सेवा परीक्षा, पिता करते हैं मजदूरी

जम्मू एवं कश्मीर के तीन बहन भाईयों ने एक साथ जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा (JKCSE) पास करके इतिहास रच दिया हैं, इससे पहले किसी भी परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं की हैं।

डोडा जिले के सुदूर कहारा इलाके के इफरा अंजुम वानी, हुमा वानी एवं सुहैल अहमद वानी ने इस परीक्षा को पास किया हैं, इफरा और सुहैल ने पहले प्रयास में परीक्षा पास की हैं जबकि हुमा ने दूसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की हैं।

जम्मू कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में सुहेल ने 111, हुमा ने 117 और इफरा ने 143वां स्थान प्राप्त किया है।

आपको बता दें कि इनके पिता मुनीर अहमद वानी मजदूरी करते हैं जिनकी महीने की कमाई लगभग 10 से 15 हज़ार के बीच में हैं।

पिता की मामूली आय के कारण इन बच्चों के पास कोई भी मोबाइल फोन नहीं था तथा प्रत्येक विषय की केवल एक ही किताब थी जिसे यह लोग मिलजुल कर पढ़ते थे।

सुहैल का कहना है कि, वह पुलिस सेवा में जाकर जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स के खतरे के खिलाफ काम करना चाहते हैं, जबकि उनकी बहनें नागरिक प्रशासन में शामिल होना चाहती हैं और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों की सेवा करना चाहती हैं।

Related posts

Leave a Comment