उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के विरुद्ध हिंसा में लगातार वृद्धि हो रही हैं ताज़ा मामला बुलंदशहर का हैं जहां पर बजरंग दल वालों पर एक मुस्लिम युवक को बेरहमी पीटने का आरोप लगा हैं।
आरोप हैं कि सिराजुद्दीन को बजरंग दल वालों ने घेरकर पुलिस की मौजूदगी में बेरहमी से पीटा तथा पुलिसकर्मी से भी अभद्रता की गई हैं।
पीड़ित के भाई फजरुद्दीन द्वारा थाने में दी गईं शिकायत के मुताबिक़, 9 फ़रवरी को शाम 4 बजे के क़रीब सिराजुद्दीन गांव मिट्ठेपुर से गुलावठी के शहीद स्मारक पर कुछ घरेलू सामान लेने गया था तभी आदेश चौहान एवं वैभव शर्मा समेत 15-20 लोगों ने किसी पुरानी रंजिश के चलते उसको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
सिराजुद्दीन के शरीर एवं सर में गंभीर चोट लगीं हैं, आरोपियों ने भविष्य में जान से मारने की भी धमकी दी हैं।
इस घटना पर आदेश चौहान की तरफ़ से भी गुलावठी थाने में तहरीर दी गईं हैं जिसमें लिखा हैं कि, पीड़ित ने फोन पर उनके साथ अभद्रता की तथा देश को भी गालियां दी, जिसके लिए उसको पीटा गया हैं।
इस मामले पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान का कहना हैं कि, बुलंदशहर के गुलावठी के निकट मीठापुर गांव में सिराजुद्दीन की मोबलिंचिंग बजरंगदल के आदेश चौहान द्वारा करने का परिवार ने आरोप लगाया है हमारी यूपी पुलिस से मांग है तत्काल प्रभाव से दोषियों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें, ऐसे असामाजिक तत्व आतंक का माहौल पैदा करना चाहते हैं।