Journo Mirror
भारत

राहुल गांधी से उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की लिस्ट मांगने वाली दिल्ली पुलिस से पत्रकार राणा अय्यूब ने लगाई इंसाफ की गुहार

पुलिस स्टेशन पहुंचने पर भी फरियादी की फरियाद नहीं सुनने वाली दिल्ली पुलिस आजकल खुद इंसाफ दिलाने के लिए घर घर जाकर प्रताड़ित महिलाओं की लिस्ट मांग रहीं हैं।

हाल ही में भारत जोड़ों यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने कश्मीर में कहा था कि उन्हें यात्रा के दौरान बहुत सारी ऐसी महिलाएं मिली, जो उत्पीड़न का शिकार हुई हैं. उन्होंने मेरे से सामने अपनी पीड़ा रखी।

राहुल गांधी के इस बयान पर मुस्तैदी दिखाते हुए दिल्ली पुलिस 40 दिन बाद हरकत में आती हैं तथा राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उत्पीड़ित महिलाओं की लिस्ट मांगने लगती हैं।

हालांकि इस बारे में राहुल गांधी ने 10 दिन का समय मांगा था, लेकीन दिल्ली पुलिस समय पूरा होने से पहले ही एक बार फ़िर राहुल गांधी के आवास पर लिस्ट मांगने चली गईं।

इस घटना पर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार राणा अय्यूब ने दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए कहा कि, चूंकि दिल्ली पुलिस उन महिलाओं का विवरण मांगने में इतनी सक्रिय है, जिनके साथ मारपीट और उत्पीड़न किया गया है, तो में इसे साझा कर रही हूं।

आपको बता दे कि राणा अय्यूब ने दिल्ली पुलिस को अपना ही नाम दिया हैं, क्योंकि राणा अय्यूब ने 2018 में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी थीं जिसमें उन्होंने बताया कि, एक अश्लील वीडियो में उसका चेहरा बदल दिया गया था, और उसे सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

जिसपर दिल्ली पुलिस ने 8 जुलाई, 2020 के एक पत्र के ज़रिए बताया कि “काफ़ी प्रयासों के बावजूद दोषियों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है.” इसके बाद इस केस को बंद कर दिया गया।

राणा अय्यूब ने इस मामले की फ़िर जांच शुरू करके इंसाफ की मांग की हैं।

Related posts

Leave a Comment