मध्य प्रदेश के विदिशा में नागपंचमी के दिन मस्जिद में पूजा करने की अनुमति नहीं देने वाले कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का तबादला होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।
इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में संघ के संगठनों ने मांग की थी कि उन्हें मस्जिद में पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिला कलेक्टर ने एएसआई गजट में संरचना को मस्जिद बताया और अनुमति देने से इनकार कर दिया।
जिसके बाद कलेक्टर का तबादला हो गया क्योंकि उन्होंने कानून का पालन किया। वक्फ संशोधन विधेयक का यही खतरा है। सरकार कलेक्टर को बहुत ज़्यादा अधिकार देना चाहती है, अगर कोई कहता है कि मस्जिद मस्जिद नहीं है; तो कलेक्टर को भीड़ की मांग माननी होगी या फिर उसका तबादला कर दिया जाएगा। कोई भी सबूत पर्याप्त नहीं होगा।
आपको बता दें कि, पिछले दिनों विदिशा के कई हिंदू संगठनों ने कलेक्टर से यह मांग की थी कि उन्हें बीजा मंडल में पूजा करने की अनुमति दी जाए. लेकिन विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने एएसआई के एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए विदिशा के बीजा मंडल को मस्जिद बताते हुए पूजा की अनुमति देने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद यह मामला काफ़ी दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा था और अब कलेक्टर का तबादला होने के बाद मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।