Journo Mirror
भारत

मुंबई: सोसाइटी में कुर्बानी के लिए बकरा लाने पर कट्टरपंथियों ने किया बवाल, जय श्रीराम के नारे लगाए, पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज़ की

महाराष्ट्र में बकरीद से पहले मामूली बात को लेकर कट्टरपंथियों ने बवाल खड़ा कर दिया हैं, जिसके बाद से इलाक़े में तनाव को माहौल बना हुआ हैं।

मामला मुंबई की जेपी इंफ्रा हाउजिंग सोसाइटी का हैं, जहां पर कुर्बानी के लिए बकरा लेकर आए मुस्लिम परिवार के विरोध में सोसाइटी के लोगों ने जमकर बवाल किया।

द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन शेख बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे लेकर आए थे. जैसे ही इस बात की जानकारी सोसाइटी के लोगों को हुई तो सभी लोग बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगें।

नारेबाजी कर रहें लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए तेज़ आवाज़ में जय श्रीराम के नारे भी लगाने शुरू कर दिए तथा धक्का मुक्की करने लगें।

विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान काफ़ी बहस भी हुई।

पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि नियम के मुताबिक, सोसाइटी के अंदर कुर्बानी नहीं दी जा सकती है. अगर कोई ऐसा करता हैं तो उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, सोसाइटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी अपने घर में बकरा नहीं ला सकता, लेकिन फ़िर भी पुलिस ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए बकरे को सोसाइटी से बाहर ले जाने के लिए कहा हैं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, मीरा रोड पर स्थित एक निजी हाउसिंग कॉलोनी के अंदर बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों को लाने के आरोप में पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बकरे के मालिक मोहसिन ख़ान का कहना है कि, अगर बकरे को हाउसिंग सोसाइटी के अंदर लाना कानून के खिलाफ था, तो उन्हें हमारे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करनी चाहिए थी. हमारे खिलाफ विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई, छेड़छाड़ की गई और मानसिक रूप से परेशान किया गया।

इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने भी इस मामले पर बयान ज़ारी करके कहा हैं कि, ये क्या कर दिया मोदी जी आपने इस देश के लोगों के साथ? जो लोग कल तक त्योहारों पर मुबारकबाद देते थे वो आज मरने मारने पर उतारू हैं. मुंबई के मीरा रोड के एक हाउसिंग सोसायटी में मोहसिन शेख ईद उल-अज़हा के मौके पर एक बकरा लेकर आए तो सोसायटी के कई हिंदुओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. जय श्रीराम के नारे लगाए. बाद में पुलिस के साथ मारपीट भी की. कैसा देश बना रहे हैं मोदी जी आप? इस देश का नागरिक अपने हिसाब से त्योहार भी नहीं मना सकता?

Related posts

Leave a Comment