इस्लाम की खूबसूरती का बेहतरीन नज़ारा इस वक्त सऊदी अरब में देखा जा सकता हैं जहां पर अलग अलग देशों के लाखों मुसलमान एक साथ मिलजुल कर हज कर रहें हैं।
इसी बीच एक और खुशखबरी सऊदी अरब से आई हैं कि, कुछ महीने पहले ही अपने हजारों समर्थकों के साथ इस्लाम धर्म कबूल करने वाले पादरी रचमंड भी इस साल हज कर रहें हैं।
साउथ अफ्रीका के रहने वाले रचमंड ने लगभग तीन महीने पहले एक सपना देखा था जिसमें उन्हें अपने समर्थकों को इस्लाम की दावत देने की बात कहीं गईं थीं।
जिसके बाद रचमंड ने अपने हजारों समर्थकों को इस्लाम की दावत और सभी मुसलमान हो गए, इन्होंने भी इस्लाम धर्म कबूल करके अपना नाम इब्राहिम रख लिया था।
आपको बता दें कि, इब्राहिम उर्फ रचमंड शाह सलमान हज प्रोग्राम के तहत मेहमान की हैसियत से हज अदा कर रहें हैं।