उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात मुस्लिम सब इंस्पेक्टर ने साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर बुजुर्ग दंपति को बचाया हैं, जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा हो रहीं हैं।
सब इंस्पेक्टर उम्मेद अली के इस साहसी काम पर उत्तर प्रदेश के साथ साथ पुलिस डिपार्टमेंट भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थवाडा की हैं, खबरों के मुताबिक, विपुल कुमार और उनके बूढ़े माता पिता घर में सो रहे थे. सुबह लगभग तीन बजे शार्ट सर्किट के चलते घर में आग लग गई. आग इतनी भयानक थीं कि उसकी चपेट में आने से कार, स्कूटी और घर का सामान जल गया।
जबकि विपुल के बुजुर्ग माता-पिता धुआं भरने से मकान की दूसरी मंजिल पर ही बेहोश हो गए. इस बात की जानकारी जब सब इंस्पेक्टर उम्मेद अली को लगीं तो उन्होंने अपनी जान पर खेलकर बुर्जुग दंपत्ती को कमरे से बाहर निकाला।
उम्मेद अली ने विपुल के बुजुर्ग माता पिता को एक एक कर अपनी पीठ पर लादकर सकुशल बचाया, जिसके बाद हर तरफ़ मुस्लिम पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ़ हो रहीं हैं।
सुबह-सुबह ट्वीट कर गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पत्रकार बोले ‘आज 2 मैच में कमेंट्री करनी है इसीलिए जल्दी है’।