तेलंगाना में मुस्लिम डिलीवरी बॉय के साथ मार पिटाई की घटना ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, इस घटना के आरोपियों के ख़िलाफ़ एमबीटी प्रवक्ता अमजदुल्ला खान ने सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
मामला हैदराबाद का हैं, बीती 5 अगस्त को कुथबुल्लापुर विधायक केपी विवेकानंद के रिश्तेदार केपी विशाल गौड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर मुस्लिम डिलिवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई की हैं।
पिटाई के कारण 20 वर्षीय पीड़ित शेख रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, शरीर में कई जगह फ्रैक्चर होने के कारण तत्काल सर्जरी कराने की भी ज़रूरत है।
जानकारी के मुताबिक़, पीड़ित लगभग छह महीने से हैदराबाद में एक ई-कॉमर्स फर्म में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता हैं, द सियासत डेली से बात करते हुए पीड़ित के भाई अयाज़ ने बताया कि, रेहान एक पैकेज देने के लिए लोकेशन पर पहुंचा था. ग्राहक के नंबर पर कॉल करने पर उसे दूसरी जगह डिलीवरी करने को कहा गया, जिसके करण उसे थोड़ी देर हो गई।
जब रेहान लोकेशन पर पहुंचा तो वहां पांच से सात लोग थे जो तेलुगु में बात कर रहे थे. रेहान ने उन्हें बताया कि वह महाराष्ट्र से है और उसे तेलगु नहीं आती, इसी दौरान एक व्यक्ति ने उससे आधार कार्ड मांगा और नाम देखते ही बिना कुछ कहे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
अयाज़ का आरोप हैं कि जब वह इस मामले की शिकायत दर्ज कराने जीदीमेटला पुलिस स्टेशन पहुंचा तो पुलिस ने विशाल गौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करने से मना कर दिया।
हालांकि सर्कल इंस्पेक्टर एम पवन का कहना हैं कि, यह आरोप गलत हैं हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है,अगर हमारे पास शिकायत आती हैं तो हम तुरंत कार्यवाही करेंगे।
इस घटना पर एमबीटी के प्रवक्ता अमजदुल्ला खान ने आरोपियों और ‘शिकायत नहीं लेने वाले’ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की करने की मांग की।