भारत की बेटी निखत ज़रीन ने एक बार फिर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ा दिया हैं।
राजधानी दिल्ली में अयोजित विश्व चैंपियनशिप में निखत जरीन ने 50 किलोग्राम वर्ग में वियतनाम की थी ताम एनगुन को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता हैं।
इस गोल्ड मेडल के साथ निखत भारत की दूसरी बॉक्सर बन गईं हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता था।
निखत की जीत से पूरे देश में खुशी की लहर हैं भारत के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नेता और अभिनेता निखत को बधाई दे रहें हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निखत को बधाई देते हुए कहा कि, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन और गोल्ड जीतने के लिए निखत ज़रीन को बधाई. वह एक उत्कृष्ट चैंपियन हैं, जिनकी सफलता ने कई मौकों पर भारत को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के लिए निखत ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, घरेलू दर्शकों के सामने विश्व चैंपियनशिप में अपने दूसरे स्वर्ण पदक के साथ साल की शुरुआत करना मेरे लिए बेहद खास है. आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए आभारी. भारत यह गोल्ड आपके लिए है।