Journo Mirror
भारत

इलाहबाद: ईद की नमाज़ के दौरान कट्टरपंथियों ने किया पथराव, एक नमाज़ी का सिर फटा, पुलिस ने यशवंत नाम के युवक को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में ईद के दिन कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए नमाजियों पर पथराव कर दिया, जिसमें एक युवक का सिर फट गया तथा कई लोगों की पीठ में पत्थर लगे।

घटना इलाहबाद मऊआइमा थाना क्षेत्र में मऊदोस्तपुर ईदगाह की हैं, बीते शनिवार को ईद की नमाज़ पढ़ी जा रही थी, जैसे ही नमाजी सजदे में गए तो उन पर ईंट पत्थर चलने लगे, जिसमें 17 वर्षीय मोहम्मद एबाद का सिर फट गया।

दैनिक भास्कर की रिर्पोट के मुताबिक ईंट पत्थर ईदगाह के इमाम मौलाना असफाक सहित कई अन्य लोगों की पीठ पर भी लगे थे. कट्टरपंथी जैसे ही पथराव करके भाग रहें थे तो उस वक्त वहां पर पुलिस भी मौजूद थीं, पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर एक उपद्रवी को पकड़ लिया।

पकड़े गए उपद्रवी की पहचान यशवंत पुत्र बच्चा लाल के रुप में हुई हैं. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को समझाते हुए कहा कि, शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ईदगाह कमेटी ने इस घटना के संबंए तीन नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. घायलों का उपचार कराया गया. फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है. किसी भी प्रकार का तनाव नहीं है।

Related posts

Leave a Comment