Journo Mirror
भारत

शिवपुरी: कश्मीर से यात्रा करके लौट रहें मुस्लिम परिवार को टोल कर्मियों ने पीटा, महिलाओं के सिर में लगीं चोट

भारत में अक्सर टोल कर्मियों की गुंडई के मामले सामने आते रहते है, जिसके चलते आम लोगों को काफ़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैं।

ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा का हैं, जहां पर मामूली बात को लेकर टोल कर्मियों ने मुस्लिम परिवार की बेरहमी से पिटाई कर दी।

पीड़ित नजर अली के मुताबिक़, हम दो कारों में सवार होकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से अमरावती लौट रहे थे, बीते रविवार शाम करीब 7:30 बजे हमारी गाड़ियां पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचीं।

टोल प्लाजा पर हमारा टैक्स फास्टैग से नहीं कटा जबकि हमारे एकाउंट में 766 रुपए का बैलेंस था. टोलकर्मियों का कहना था कि फास्टैग का बैलेंस खत्म हो चुका है. जब हमने उनसे कहा कि हमारे फास्टटैग में बैलेंस हैं तो वहां मौजूद दो कर्मचारियों ने हमारे साथ गाली-गलौज करते हुए मार पिटाई शुरू कर दी।

इसी दौरान बीच बचाव करने आई महिलाओं को भी टोल कर्मियों ने बेरहमी से पीटा, जिसमें कई लोगों को चोटे भी आई हैं।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने कोलारस पुलिस थाने में शिक़ायत दर्ज कराई गईं जिसके बाद पुलिस ने 6 टोलकर्मियों अवधेश धाकड़, शेरा गोस्वामी, शिवम भार्गव, सत्येंद्र रघुवंशी और मोहन के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment