ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के समर्थकों द्वारा करवाए गए सर्वे में असदुद्दीन ओवैसी को करारी हार मिली हैं।
इस सर्वे में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी को 69 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया हैं।
आपको बता दें कि, एआईएमआईएम समर्थक जुबैर मेमन द्वारा ट्वीटर पर एक सर्वे कराया गया था, जिसमें लोगों से पूछा गया था कि “मौजूदा वक्त मे भारत का सबसे बडा मुस्लिम पॉलिटिकल लीडर कौन हैं”।
इस सर्वे में कुल 21,347 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें इमरान प्रतापगढ़ी को 69 फ़ीसदी लोगों ने मुस्लिम लीडर के रुप में अपनी पहली पसंद बताया हैं।
इसके अलावा जिस पार्टी के समर्थकों ने यह सर्वे कराया उस पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी को सिर्फ़ 28 फीसदी लोगों ने ही अपनी पहली पसंद बताया हैं।
इस सर्वे में एआईयूडीएफ प्रमुख एवं लोकसभा सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल एवं सपा नेता आज़म ख़ान का भी ऑप्शन दिया गया था, जिसमें आज़म ख़ान को 2 फ़ीसदी एवं बदरुद्दीन अजमल को 1 फ़ीसदी लोगों ने वोट दिया था।
इस सर्वे से यह साफ हो चुका हैं कि मौजूदा दौर में भारत के मुसलमानों का बड़ा पॉलिटिकल लीडर असदुद्दीन ओवैसी नहीं बल्कि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी हैं।