Journo Mirror
भारत

अमरोहा: पुलिस की तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने बाइक सवार मुराद अली को रौंदा, इलाज़ के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश में ठोको राज का आतंक इस क़दर बढ़ रहा हैं कि पुलिस गोली के साथ साथ अब गाड़ी से भी आम आदमी को ठोक रहीं हैं, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गईं हैं।

ताज़ा मामला मुरादनगर का हैं बीते बृहस्पतिवार को मुराद अली बाइक से अपने साडू के घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक जोई के चौराहे पर पहुंची. तभी अमरोहा की तरफ से आ रही पुलिस की कार ने उनकी बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही पुलिस की गाड़ी ऐसे निकल गईं मानों जैसे कुछ हुआ ही नहीं हुआ हो, हादसे में मुराद अली गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा।

मुराद अली को तड़पता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा उसको जोया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. आपको बता दें कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गईं थीं।

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, आरोपी कार चालक पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

हंगामे की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी विजय कुमार राणा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को समझा कर मामला शांत किया।

जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक के बेटे मोहम्मद आसिफ की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment