Journo Mirror
भारत

कश्मीर: 14 साल तजामुल इस्लाम ने विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया

हिंदुस्तान की बेटियों को जब-जब अपनें आप को साबित करने का मौका मिला हैं, तब-तब देश की बेटियों ने देश को गौरवान्वित किया हैं।

मिस्र में चल रही वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की तजामुल इस्लाम ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया हैं।

14 वर्षीय तजामुल इस्लाम जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा की रहने वाली हैं. तथा यह कारनामा उन्होंने दूसरी बार किया हैं।

इससे पहले तजामुल इस्लाम ने 2016 में इटली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता थी।

तजामुल इस्लाम द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा है कि “बांदीपोरा की तजामुल इस्लाम ने विश्व किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर काहिरा (मिस्र) में इतिहास रचने के लिए बहुत-बहुत बधाई। हमारे युवा किक बॉक्सिंग चैंपियन ने पिछले कुछ वर्षों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।

AIMIM दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने भी खुशी का इज़हार करते हुए कहा है कि “ऐतिहासिक पल, कश्मीर की 14 साल की बेटी तजम्मुल इस्लाम को विश्व किक बॉक्सिंग में दूसरी मर्तबा गोल्ड मेडल जीतने पर दिल की गहराइयों से मुबारकबाद।

Related posts

Leave a Comment