देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार मदद के हाथ उठ रहे है क्रिकेट एवं बॉलीवुड जगत के लोग भी धीरे-धीरे मदद के लिए आगे आ रहे है।
भारतीय मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान वैसे तो कोरोना वायरस की शुरूआत से ही ज़रूरतमंदो की खुलकर मदद कर रहे है लेकिन उन्होंने एक ओर अहम फैसला लेते हुए अपनी सारी सोशल मीडिया कमाई भी ज़रूरतमंदो पर खर्च करने का ऐलान किया है।
इरफान पठान ने अपनी सारी सोशल मीडिया कमाई ज़रूरतमंदो एवं फ्रंटलाइन वारियर्स के ऊपर खर्च करने का अहम फैसला लिया है।
इरफान पठान एवं उनके भाई यूसुफ पठान मिलकर अब तक 90 हज़ार परिवारों की मदद कर चुके है। तथा उनकी स्पोर्टस एकेडमी के द्वारा प्रतिदिन लोगों को भोजन बांटा जा रहा है।
सोशल मीडिया के जरिए इरफान पठान लाखों रूपए की कमाई करते है जिसको उन्होंने दान करने का अहम फैसला लिया है।
इरफान पठान इससे पहले 2018 में केरल में आई बाढ़ के दौरान भी राज्य में प्रभावित लोगों के लिए दवाओं, भोजन, इनरवियर, चप्पल, लुंगी, कंबल जैसी बुनियादी जरूरतों सहित बाढ़ राहत सामग्री की व्यवस्था कर चुके है।