कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद से दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुक्त हो गया हैं तथा दक्षिण भारत में अब मोदी लहर नाम की कोई चीज़ नहीं बची हैं।
दक्षिण भारत के 5 राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना एवं केरला में से किसी भी राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बची हैं।
224 सदस्य वाली कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के कुल 66 सदस्य ही जीते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी ने 135 सीटों पर जीत दर्ज करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई हैं।
इसके अलावा 175 सदस्य वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा में बीजेपी का एक भी विधायक नही हैं तथा 140 सदस्य वाली केरला विधानसभा में भी बीजेपी के पास कोई विधायक नही हैं।
234 सदस्य वाली तमिलनाडु विधानसभा में बीजेपी के सिर्फ़ 4 विधायक हैं. 119 सदस्य वाली तेलंगाना विधानसभा में भी बीजेपी का सिर्फ 1 विधायक हैं।
इस प्रकार दक्षिण भारत के कुल 892 विधायकों में से बीजेपी के सिर्फ़ 71 विधायक हैं, जिससे पता चलता हैं कि दक्षिण भारत बीजेपी और उसकी विचारधारा को पुरी तरह से नकार चुका हैं।