कोरोना संकट के दौर में पूरे देश में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन चुके हैं।
वही बिहार के राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है।
पटना के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला अटेंडेंट के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई हैं।गैंगरेप का आरोप हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों पर लगा है।
घटना की जानकारी महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के दिया है।
बिहार,पटना में पारस हॉस्पिटल में कारोना संक्रमित महिला से ICU में गैंगरेप !!
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) May 17, 2021
इस घटना पर पप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है साथ ही साथ पूरे बिहार में सभी महिला मरीज एवं अटेंडेंट की सुरक्षा की मांग किया गया है।
पारस हॉस्पिटल पटना में एक कोरोना मरीज की अटेंडेंट के साथ तीन हॉस्पिटल कर्मियों ने गैंगरेप किया है।
इंसानियत के इन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो। @NitishKumar जी सभी अस्पतालों में महिला मरीज एवं अटेंडेंट की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह नाकाबिले बर्दाश्त है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 17, 2021
पटना पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है जिसपर पप्पू यादव ने पटना पुलिस के रवैए पर भी सवाल खड़े किए है।
पारस हॉस्पिटल पटना में कोरोना मरीज से बलात्कार हुआ है! पटना पुलिस इस घोर दरिंदगी पर कारवाई करने के बजाय कह रही है वह दूसरे मामले के सिलसिले में जा रही है।
क्या अस्पताल प्रबंधन के चांदी के जूते का यह असर है? मुझे इसलिए तो जेल भेजा गया कि ऐसे मामलों को दबाया जाय! @NitishKumar pic.twitter.com/LEYrqZOgJI
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 17, 2021