Journo Mirror
Uncategorized

झारखंड: मवेशी चोरी के आरोप में मुस्लिम व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड के गोड्डा जिले में मवेशी चोरी के आरोप में एक 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति पप्पू अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मृतक पप्पू अंसारी जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का निवासी था। यह घटना बुधवार रात को पोराइयाहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतिहानी गांव में घटी।

पुलिस के मुताबिक, मवेशी चोरी के संदेह में कुछ लोगों ने पप्पू अंसारी को पकड़ लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पीटीआई से बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी ने बताया कि घटना के पूरे घटनाक्रम और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि मानवाधिकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे मॉब लिंचिंग का मामला बताते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment