Journo Mirror
Uncategorized

अफगानिस्तान: बिना वीज़ा के कनाडा जाने की झूठी अफवाह सुनकर काबुल हवाईअड्डे पर जमा हो गई हज़ारों की भीड़

अफगानिस्तान गहरे संकट का सामना कर रहा है चुनी हुई सरकार ने सत्ता का हस्तांतरण बिना किसी संघर्ष के तालीबान के नेताओं को कर दिया है।

सत्ता हस्तांतरण के दौरान अफगानिस्तान में अफवाहों का बाज़ार गर्म है। झूठी अफवाहों के चक्कर में लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे है।

हाल ही में सोशल मीडिया एवं तमाम न्यूज चैनलों पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें काबुल हवाईअड्डे पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है जो हवाईजहाज़ में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे है।

इस वीडियो को यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि तालिबान के डर से लोग देश छोड़ रहे है बल्कि इसकी सच्चाई कुछ ओर ही है।

सूत्रों के अनुसार काबुल हवाईअड्डे पर लोगों की भीड़ एक झूठी अफवाह सुनकर जमा हुई थी। किसी ने अफगानिस्तान के लोगों के बीच यह खबर फैला दी कि हवाईजहाज़ बिना वीज़ा के लोगों को कनाडा ले जा रहा है।

ट्वीटर यूज़र बंडित एक्सरे के अनुसार “काबुल के हवाई अड्डे के बाहर हजारों लोग झूठी अफवाहें सुनने के बाद जमा हो गए कि लोगों को बिना वीजा फ्लाइट कनाडा ले जा रही थी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गार्ड ने हवा में फायरिंग की। हजारों लोग कारों से एवं पैदल हवाईअड्डे पहुंचे।”

इस झूठी अफवाह के कारण लोगों की भारी भीड़ काबुल हवाईअड्डे पर जमा हो गई तथा जबरन हवाईजहाज़ में घुसने लगी।

Related posts

Leave a Comment