दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार मौतें हो रही है आम इंसान के साथ-साथ डाक्टर भी कोरोना वायरस का शिकार हो रहे है।
दिल्ली के जी.टी.बी. अस्पताल में कार्यरत 26 वर्षीय डाक्टर अनस खान कोरोना वार्ड में ड्यूटी देते थे जिस कारण वह भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए तथा 9 मई को कोरोना से जंग हार कर शहीद हो गए।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ड्यूटी के दौरान किसी भी डाक्टर की मौत पर 1 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया था।
लेकिन डाक्टर अनस को न तो अभी तक शहीद का दर्जा मिला है और न ही 1 करोड़ रूपये का मुआवजा। परिवार वालों का कहना है कि अभी तक किसी भी सरकारी अधिकारी का हमारे घर फोन नही आया है और न ही कोई मिलने आया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी के अनुसार “मुस्तफाबाद के रहने वाले डॉक्टर अनस GTB अस्पताल में अपना फ़र्ज पूरा करते हुए शहीद हो गए। मैं अरविंद केजरीवाल से पुरज़ोर माँग करता हूँ कि डॉक्टर अनस को कोरोना योद्धा की पदवी से नवाज़ा जाए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि तुरंत दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी”।
मुस्तफाबाद के रहने वाले डॉक्टर अनस GTB अस्पताल में अपना फ़र्ज पूरा करते हुए शहीद हो गए !
मैं @ArvindKejriwal से पुरज़ोर माँग करता हूँ कि डॉक्टर अनस को कोरोना योद्धा की पदवी से नवाज़ा जाए और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि तुरंत दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी !— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) May 20, 2021
अली मेहंदी का कहना है कि “आज 10 दिन से ज़्यादा हो गए पर संघी केजरीवाल का कोई बयान भी डॉक्टर अनस के लिए नहीं आया। यह भेद भाव क्यूँ कर रहे हो अरविंद केजरीवाल?
डॉक्टर अनस के परिवार को 1 करोड़ तुरंत दो और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी।
आज 10 दिन से ज़्यादा हो गए पर संघी केजरीवाल का कोई बयान भी डॉक्टर अनस के लिए नहीं आया !
यह भेद भाव क्यूँ कर रहे हो @ArvindKejriwal ?
डॉक्टर अनस के परिवार को 1 करोड़ तुरंत दो और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी ! pic.twitter.com/K3pXcnoQNk
— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) May 20, 2021