नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय सचिव वरुण चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के लोगों को भर्ती करने का गंभीर आरोप लगाया हैं।
वरुण चौधरी ने अपना बयान ज़ारी करते हुए कहा है कि, वर्तमान समय में दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर 5 हज़ार शिक्षकों की भर्ती निकाली गईं थीं जिसमें से 50 फ़ीसदी सीटों पर भर्ती की जा चुकी हैं।
इन सभी भर्तियों में बड़े पैमाने पर घपलाबाजी की गई हैं, इन सीटों पर ज्यादातर उन लोगों को भर्ती किया गया हैं जो एबीवीपी के बड़े पदों पर बैठे थे या जिन लोगों का आरएसएस से संबंध हैं।
डीयू प्रशासन ने उन लोगों को भर्ती से बाहर कर दिया हैं जिनका संबंध पढ़ने-लिखने से हैं, या जो लोग विश्वविद्यालयों में टॉपर रहें हैं।
वरुण के मुताबिक़, इस मसले पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने सोशल मीडिया के ज़रिए भी अपनी आवाज़ बुलंद की हैं, लेकिन आरएसएस के लोग उनको धमकियां दे रहें हैं कि आप चुप रहें नहीं तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जाएगी।