Journo Mirror
भारत

‘कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाले ‘मणिपुर फाइल्स’ बनाकर भी देश में दिखाएंगे: शिवसेना

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने और उनका यौन शौषण करने की घटना ने पूरे देश को शर्मशार कर दिया हैं. चारों तरफ़ इस घटना की निंदा हो रहीं हैं।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके एजेन्डाधारी फिल्मकारों पर सवाल करते हुए कहा, कश्मीर फाइल्स बनाने वाले क्या मणिपुर फाइल्स भी बनाएंगे।

प्रधानमंत्री पर गंभीर सवाल उठाते हुए लिखा कि, मणिपुर हिंसा पर अगर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने खुद संज्ञान नहीं लिया होता तो प्रधानमंत्री मोदी इस घटना पर अब तक चुप रहते।

सामना में लिखा हैं कि, जो सरकार केरला स्टोरी का देश भर में प्रचार प्रसार करती हैं तथा सिनेमाघरों में ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री कर देती हैं क्या उसमें ‘मणिपुर फ़ाइल्स’ बनवाने की हिम्मत हैं?

कश्मीर की तुलना में मणिपुर ज्यादा जल चुका है, लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर तो हिन्दू-मुस्लिम का एजेंडा बनाकर फिल्म बन जाती है, क्या वैसे ही भाजपा और प्रधानमंत्री मणिपुर फाइल फिल्म बना कर देश भर में दिखाएँगे।

Related posts

Leave a Comment