हरियाणा के मेवात ज़िले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से अब शांति का माहौल हैं ऐसे में पुलिस ने अब अपनी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
हरियाणा पुलिस की कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना हैं कि, पुलिस हमारे नाबालिग बच्चों को भी गिरफ्तार कर रहीं हैं।
मकतूब मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, मेवात जिले में स्थित मुरादबास गांव में बीते मंगलवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी करते हुए नाबालिगों सहित करीब 30 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस की कार्यवाही के डर से ज्यादातर युवाओं को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मकतूब से बात करते एक 65 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद ने रोते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस ने उनके घर से एक नाबालिग समेत पांच लोगों को उठाया हैं।
बुजुर्ग के मुताबिक़, मेरा पोता नाबालिग है. जब घटना हुई थी तब वे सभी काम कर रहे थे और यहां नहीं थे, उसके बावजूद भी उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अलावा पुलिस ने शेरू मोहम्मद के भी 13 साल के बेटे को हिरासत में लिया है. पीड़ित परिवारों का कहना हैं कि, अभी तक कोई एफआईआर नहीं हुई है, पुलिस यह भी नहीं बता रहीं हैं कि इन लोगों को किस आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा हैं।