हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद से लगातार कई फर्जी खबरे भी वॉयरल हो रहीं हैं, इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री ने भी एक बहुत बड़ा झूठा दावा किया हैं।
कांग्रेस नेता संदीप सिंह के मुताबिक़, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल बिज ने दावा किया कि एक मंदिर में 3,000 से 4,000 लोगों को बंधक बना लिया गया था, लेकिन मंदिर के पुजारी ने मीडिया को बयान देकर इस दावे का खंडन किया है।
जिस गृहमंत्री पर राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वह खुद ही ऐसा खतरनाक झूठ क्यों फैला रहा है? गृहमंत्री का काम है कि वे अफवाह, तनाव और हिंसा फैलने से रोकें, कानून व्यवस्था कायम करें लेकिन वे खुद अफवाह फैला रहे हैं और उस व्यक्ति का सार्वजनिक रूप से बचाव कर रहे हैं जिसकी वजह से यह दंगा फैला।
गृहमंत्री की इस करतूत के मद्देनजर संदीप सिंह ने कुछ सवाल किए हैं जो बताते हैं कि हरियाणा क्यों जल उठा-
फरवरी में एक गाड़ी में दो लोगों को गोतस्कर होने के शक में जिंदा जला दिया गया, इस घटना का आरोपी बजरंग दल का नेता है, उसे आजतक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उसे कौन बचा रहा है?
जो व्यक्ति सार्वजनिक रूप से रैली कर रहा है, वह पुलिस को क्यों नहीं मिल रहा है? इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी के नेतृत्व में रैली निकालने की इजाजत क्यों दी गई?
हथियारबंद भीड़ को रैली करने से क्यों नहीं रोका गया? स्थानीय नागरिक पहले से हत्यारोपी के रैली में शामिल होने का विरोध कर रहे थे, इस विरोध के बावजूद रैली क्यों होने दी गई? गृहमंत्री उस हत्यारोपी का सार्वजनिक रूप से बचाव क्यों कर रहे हैं?