Journo Mirror
भारत

हमास को बैन नहीं करेगी भारत सरकार, अरब देशों के साथ रिश्ते बिगड़ने का हैं डर

इसराइल और फिलिस्तीन के बीच लगभग एक महीने से युद्ध ज़ारी हैं इसराइल लगातार आधुनिक हथियारों की मदद से गाज़ा पट्टी पर हमले कर रहा हैं जिसमें मासूम बच्चें, महिलाएं एवं आम नागरिकों की जान जा रहीं हैं।

इसी बीच हमास द्वारा इसराइल पर किए गए हमले को लेकर भारत में कुछ लोग हमास को बैन करने की मांग कर रहें हैं. जिसको लेकर भारत सरकार ने अपना रुख साफ़ कर दिया हैं।

दैनिक भास्कर की रिर्पोट के मुताबिक, भारत अभी हमास को बैन नहीं करेगा. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने का कहना है कि फिलहाल भारत में हमास सक्रिय नहीं है, इसलिए उसे बैन करने का सवाल ही नहीं उठता।

अगर भारत सरकार हमास को बैन करेगी तो इससे अरब देशों के साथ भारत के रिश्ते बिगड़ सकते हैं. किसी भी संगठन को बैन करने का फैसला गृह मंत्रालय UAPA कानून के तहत लेता है।

आपको बता दें कि, फिलहाल UAPA की सूची में 44 संगठन शामिल हैं जिन्हें भारत आतंकी संगठन मानता है. लेकिन इस सूची में हमास का नाम नहीं हैं।

भारत सरकार को लगता हैं कि अगर वह हमास को आतंकी संगठन की सूची में डालेंगे तो उसके कारण अरब देशों के साथ हमारे रिश्ते बिगड़ सकते हैं. जिससे भारत को काफ़ी नुकसान होगा।

Related posts

Leave a Comment