Journo Mirror
भारत

BJP नेताओं ने फिर दिए मुस्लिम विरोधी बयान, चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का जोर शोर से प्रचार चल रहा हैं, कुछ पार्टियां अपने काम गिना रहीं हैं तो कुछ पार्टियां भड़काऊ भाषण के ज़रिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहीं हैं।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता भी अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए लगातार विवादित और मुस्लिम विरोधी बयान दे रहें हैं. ताकि चुनाव में ध्रुवीकरण हो सकें।

मध्य प्रदेश के भोपाल में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, अगर कोई यूपी और असम में कन्हैया लाल जैसी घटना को अंजाम देता तो 5 मिनट में उनका भी “सर तन से जुदा” का जवाब देते।

राजस्थान के टोंक में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान कहा कि अगर यहां कांग्रेस जीतती हैं तो लाहौर में खुशी मानेगी।

इसके अलावा बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने फिर से मुस्लिम विरोधी बयान देते हुए कहा कि, हिंदू युवा मुस्लिम लड़कियों को पटाओ हम उनको आर्थिक और कानूनी मदद देंगे।

इन तमाम बयानों पर अभी तक ना तो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने एक्शन लिया हैं और ना ही इनकी पार्टी ने कोई चेतवानी ज़ारी की हैं. जबकि यह सभी बयान सार्वजनिक मंचों से दिए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment