Journo Mirror
India

उत्तर प्रदेश: हिंदुत्ववादियों ने पहले CNG भरवाने के नाम मुस्लिम युवकों को पीटा, धर्म सूचक टिप्पणी भी की

उत्तर प्रदेश में हेट क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं आए दिन मुस्लिम विरोधी हिंसा के मामले सामने आ रहें हैं जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफ़ी बैचेनी हैं।

ताज़ा मामला मैनपुरी का हैं जहां हिंदुत्ववादियों ने पहले सीएनजी भरवाने के नाम पर मुस्लिम युवकों की पिटाई कर दी एवं धर्म सूचक अपशब्द भी कहें।

जानकारी के मुताबिक़, मुस्लिम युवक अपनी कार में CNG भरवाने के लिए लाइन में खड़े थे, तभी एक अन्य कार चालक आता हैं तथा अपनी कार में पहले सीएनजी भरवाने के लिए लाइन तोड़ देता हैं।

इस दौरान लाइन में खड़े सभी कार चालक इसका विरोध करते हैं, तभी कार चालक (जो कथित तौर पर हिंदुत्ववादी नेता है) की मुस्लिम युवकों से बहस हो जाती हैं जो कुछ हो देर में हिंसक झड़प का रूप ले लेती हैं।

आरोप हैं कि, पेट्रोल पंप मालिक और उसके कर्मचारी भी हिंदुत्ववादी नेता और उनके गार्डों के साथ मार पिटाई में शामिल हो जाते हैं तथा ‘जय श्री राम’ और ‘मारो मारो मुल्लाओं को’ के नारे लगाते हुए मुस्लिम युवाओं पर लाठियों और हथियारों से हमला कर देते हैं।

पीड़ितों युवकों को में से एक आसिफ इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसके बाद उसे आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

इस मामले पर मैनपुरी पुलिस का कहना है कि, हमने CCTV फुटेज के आधार पर संबंधित धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment