कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है मरीजों को अस्पताल में ना बेड मिल पा रहा है ना ऑक्सीजन , स्थिति भयावह रूप धारण कर लिया है लोग एक दूसरे से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लाल दरवाज़ा मंदिर के पुजारी को अस्पताल में कही बेड नही मिल पा रहा था उसने हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मदद की गुहार लगाई।
लाल दरवाजा मंदिर के मुख्य पुजारी के मदद मांगने के बाद अविलंब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हे एआईएमआईएम द्वारा संचालित असरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
एआईएमआईएम सोशल मीडिया एडमिनिस्ट्रेटर डाक्टर शादाब खान के अनुसार हैदराबाद के मशहूर लाल दरवाजा मंदिर के पुजारी कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हें किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो उन्होंने सांसद असदुद्दीन ओवैसी साहब को संपर्क किया. कुछ ही देर में असदुद्दीन ओवैसी साहब की मदद से उन्हें असरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
हैदराबाद के मशहूर लाल दरवाजा मंदिर के पुजारी कोरोना संक्रमित हो गए. उन्हें किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो उन्होंने सांसद @asadowaisi साहब को संपर्क किया. कुछ ही देर में असदुद्दीन ओवैसी साहब की मदद से उन्हें Asra Hospital में भर्ती कराया गया. pic.twitter.com/QHwstkbRFv
— Dr Shadab Khan (@DrKhanShadab) April 22, 2021
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पुराजी की मदद करने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ की जा रही है।