नई दिल्ली: विकिपीडिया, मौजूदा दौर में इस नाम से भला कौन वाक़िफ़ नहीं है. अक्सर हमें जब भी किसी व्यक्ति, जगह, कंपनी, या किताब के बारे में जानकारी चाहिए होती है, तो सबसे पहले हम लोग विकिपीडिया की तरफ रुख करते हैं.
विकिपीडिया से आम इंसान तथा छात्रों की ज़िंदगी में काफी कुछ सरलताएँ आयी हैं. और कहीं न कहीं विकिपीडिया से छात्रों की पढ़ाई-लिखाई और भी कई अन्य चीज़ों में विकिपीडिया ने अहम योगदान दिया है.
अब यहाँ पर कुछ लोग विकिपीडिया पर मौजूद पेजेज को पढ़कर फायदा हासिल करते हैं, तो दिमाग़ में यह सवाल ज़रूर आया होगा की विकिपीडिया पर यह सब कंटेंट डालता कौन है? असल में विकिपीडिया पर बहुत सारे एडिटर, मॉडरेटर यह काम करते हैं. यदि आप भी लिखने-पढ़ने में रुचि रखते हैं तो बेशक आप भी विकिपीडियन बन सकते हैं.
Sunni Community Wikimedia
इसी तर्ज पर कोलकाता के रहने वाले QuadriSyedSahab ने विकिपीडिया पर अपनी एक कम्युनिटी बनाई है. कम्युनिटी को अगर आम भाषा में बोला जाए तो यह एक तरह का ग्रुप है. जिसमें कई सारे विकिपीडियन्स मिलकर काम करते हैं. इस कम्युनिटी का नाम “Sunni Community Wikimedia” है. और इसका शार्ट नाम SUCW है.
ज़ूम मीटिंग 2023
Sunni Community Wikimedia ने 2 दिसंबर 2023 को एक ज़ूम मीटिंग का एलान किया है. इस मीटिंग में SUCW के अमीर Syed Aala Qadri Kalkatvi तथा कम्युनिटी के मेंबर्स S. Razvi, Naamaalum, KhanQadriRazvi, Mdsibtainreza1999 तथा Mr Captain Pathan मौजूद रहेंगे.
Sunni Community Wikimedia का मकसद क्या है?
Journomirror से बात करते हुए SUCW के अमीर QuadriSyedSahab ने बताया की वह बरेलवी जमात से ताल्लुक रखते हैं. तथा बरेलवी इतने कसीर तादाद में होने के बाद भी विकिपीडिया पर अपना सही से प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं. आगे उन्होंने बताया की बहुत सी दरगाहे, मसाजिद, तथा उलामा-ए-हक़ ऐसे हैं जिन्होंने अहले सुन्नत के लिए बेहतरीन काम किया और वह अच्छे खासे नोटेबल भी हैं, लेकिन फिर भी वह विकिपीडिया पर नहीं हैं. SUCW का काम उन सबको विकिपीडिया पर लाना है. और अहले सुन्नत के बीच विकिपीडिया के बारे में जानकारी को आम करना है. आसान लफ़्ज़ों में कहें तो SUCW का मकसद सिर्फ अहले सुन्नत को प्रमोट करना है.