Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश के मुसलमानों में मजबूत पकड़ रखने वाले डॉ. अय्यूब NDA में होंगे शामिल?

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैं. जिसके बाद से तमाम सेक्युलर पार्टियां परेशान हो गईं हैं।

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब का कहना है कि, अगर हमें उचित हिस्सेदारी मिली तो हम एनडीए (भाजपा समर्थित गठबंधन) का भी हिस्सा बन जाएंगे.

डॉ. अय्यूब के मुताबिक़ सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है. ये तीनों पार्टियां चुनाव में मुसलमानों का वोट तो ले लेती हैं लेकिन जब सत्ता में आती हैं तो इस समाज को न तो अपना साझेदार बनाती हैं और न ही उनकी परवाह करती हैं।

अगर हमें मौका मिला तो हम लोग एनडीए के साथ गठबंधन करने से नहीं हिचकिचाएंगे जिसने मुस्लिमों के साथ समान व्यवहार किया है।

डॉक्टर अय्यूब के इस बयान के बाद से यह कयास लगाए जा रहें हैं कि वह अपनी पार्टी को जल्द ही एनडीए का हिस्सा बना सकते हैं. अगर अय्यूब ऐसा करने में सफ़ल हो जाते हैं तो भविष्य में अन्य मुस्लिम पार्टियां भी एनडीए में शामिल होने पर विचार कर सकती हैं।

क्योंकि जिस तरीके से तमाम सेक्युलर पार्टियां मुसलमानों की अनदेखी कर रही हैं उसके बाद से मुस्लिम समुदाय अपने लिए विकल्प खोज रहा हैं और एनडीए का हिस्सा बनने पर भी विचार कर रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment