उत्तर प्रदेश में कानून का राज़ सिर्फ़ भाषणों में ही सुनाई देता हैं हकीक़त में खुलेआम अपराधी कानून की धज्जियां उड़ा रहें हैं, ताज़ा मामला कुशीनगर ज़िले का हैं।
थाना रामकोला क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर भाट इलाक़े में बीती 4 दिसंबर को कुछ दबंगों ने एक छात्र को अगवा किया और उसे सूनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने इसके अलावा दूसरे छात्र को निर्वस्त्र करके ठंडे पानी के तालाब में धकेल दिया, जहां उसे काफ़ी देर तक ठंडे पानी में रहने के लिए मजबूर किया।
आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया और उसको सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में पीड़ित नाबालिग़ छात्र चीखता हुआ दिख रहा और आरोपी युवक उसे लगातार बेरहमी से पीट रहें हैं।
पीड़ित छात्र के पिता ने इंडिया टुमॉरो को बताया कि प्रशासन द्वारा पहले एफआईआर दर्ज नही किया जा रहा था लेकिन काफी दबाव बनाने के बाद मामला दर्ज किया गया है।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में नितिन मद्धेशिया, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह, अर्जुन, युवराज, चन्दन समेत चार अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इन सभी आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी 1860 की धारा 147, 323, 504, 506, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि आरोपी पक्ष लगातार इस मामले में समझौता करने का दबाव भी बना रहा हैं।