मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल दो साल हो चुके हैं। यह एक तरफ तबाही है तो दूसरी तरफ आर्थिक मंदी। और इसी वजह से अब मोदी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाथ ‘आज तक’ चैनल पर डिबेट कर रहे थे इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना और आर्थिक संकट से निपटने में विफल रहने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी बीजेपी सरकार चीन का नाम लेने से डरती है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने 2006 में चीन के साथ पैसे का लेन-देन किया था।
इसके बाद बहस और तेज हो गई और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा, “संबित पात्रा एक नाली का कीड़ा है।
भाजपा प्रवक्ता संबित ने बाद में इस हिस्से को ट्वीट किया और उन्होंने ‘वाह गलीवाली मेमसाब’ लिखा।
How educated ..How Cultured…Wah!!#GaliWaliMadam pic.twitter.com/VfPQsKPumm
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 30, 2021