Journo Mirror
भारत

कोगिटो मीडिया फाउंडेशन ने ‘भारतीय मीडिया और इलेक्शन कवरेज’ के मुद्दे पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में किया सेमिनार का आयोजन

‘भारतीय मीडिया और इलेक्शन कवरेज’ के मुद्दे पर वैकलपिक मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया के पत्रकारों के लिए कोगिटो (Cogito) मीडिया फाउंडेशन की तरफ़ से दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक सेमीनार का आयोजन हुआ।

प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लहेरी ने की, इस दौरान उन्होंने इलेक्शन कवरेज के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान न्यूज क्लिक की कंसल्टिंग एडिटर भाषा सिंह, द-क्विंट के पॉलिटिकल एडिटर आदित्य मेनन, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन, वरिष्ठ पत्रकार मारूफ रजा, एमएक्स न्यूज के एडिटर शकील अहमद, नाऊस नेटवर्क के फाउंडर एडिटर अली जावेद ने भी लोगों को संबोधित किया।

मिल्लत टाइम्स के चीफ़ एडिटर शम्स तबरेज कासमी ने उद्घाटन भाषण और एशिया टाइम्स के फाउंडर एडिटर अशरफ़ अली बस्तवी ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया. जबकि इंसाफ़ टाइम्स के चीफ़ एडिटर सैफूर रहमान ने कार्यक्रम को संचालित किया।

कार्यक्रम को कामयाब करने में कोगिटो मीडिया फाउंडेशन के हबीबुल्लाह रहीमी, मेहरबान अली, अंजर आफाक, मौहम्मद अली, अबूजर जावेद, वकार हसन, रुबा अंसारी, फैजुल बारी, यूसरा, अफसर, तमन्ने आदि ने बड़ी भुमिका निभाई।

Related posts

Leave a Comment