Journo Mirror
भारत

ब्रिटेन के लेस्टर में पिछले साल हुए हिंदू-मुस्लिम दंगों को भारतीय जनता पार्टी के क़रीबी तत्वों ने भड़काया था: रिर्पोट

भारतीय जनता पार्टी पर हिंदुस्तान में दंगे भड़काने का आरोप लगता ही रहता हैं इसके साथ साथ अब ब्रिटेन में भड़के दंगों का आरोप भी बीजेपी पर ही लग रहा हैं।

ब्रिटिश अख़बार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले साल ब्रिटेन के लेस्टर में हुई सांप्रदायिक हिंसा को कथित तौर पर ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी (भाजपा) द्वारा भड़काया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के करीबी तत्वों पर ब्रिटिश हिंदुओं को मुस्लिम युवाओं से लड़ने के लिए उकसाने का संदेह है।

यूके सुरक्षा बल के एक सदस्य ने कहा कि ऐसे सबूत मिले हैं कि भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने क्लोज्ड वॉट्सऐप ग्रुपों का इस्तेमाल करते हुए हिंदू प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित किया था।

आपको बता दें कि, 28 अगस्त 2022 को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से लेस्टर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसमें युवाओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च किया था. इस दौरान मुसलमानों और उनके घरों पर हमलों के साथ-साथ हिंदू मंदिरों और घरों पर हमले और तोड़फोड़ की खबरें आई थीं।

Related posts

Leave a Comment