दिल्ली में लाॅकडाउन लगने के बाद अरविंद केजरीवाल ने घर-घर राशन बांटने का वादा किया था लेकिन इसको पूरा कोई और कर रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वादा अब दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं निगम पार्षद अभिषेक दत्त पूरा कर रहे है।
अभिषेक दत्त ने “घर-घर कांग्रेस का अभिषेक” अभियान शुरू किया है जिसके तहत कस्तूरबा नगर विधानसभा के लोगों को घर-घर जाकर राशन की किट बांटी जा रही है।
अभिषेक दत्त प्रतिदिन एक हज़ार से अधिक लोगों को राशन की किट बाँट रहे है तथा केजरीवाल के झूठे वादे की पोल खोल रहे है।
अभिषेक दत्त का कहना है कि “केजरीवाल जी का सरकारी राशन और भाषण का तो पता नहीं पर हमारी कस्तूरबा नगर विधान सभा में समस्त झुग्गी झोपड़ी वासियों के घरों में सम्मान से राशन हम देंगे , बिना बहाना और कहानी।
केजरीवाल जी का सरकारी राशन और भाषण का तो पता नहीं पर हमारी कस्तूरबा नगर विधान सभा में समस्त झुग्गी झोपड़ी घरों में सम्मान से राशन हम देंगे , बिना बहाना और कहानी ॥ #घर_घर_कांग्रेस_का_अभिषेक .@RahulGandhi .@priyankagandhi .@ajaymaken .@shaktisinhgohil .@Ch_AnilKumarINC pic.twitter.com/xdETNR6giL
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) June 7, 2021
अभिषेक दत्त के अनुसार “सोमवार की शुरुआत इंदिरा गांधी कैम्प, लोधी रोड में घर घर सम्मान सहित राशन देने के साथ हुई। एक भी घर खाली पेट ना रहे यह हमारा संकल्प है।
सोमवार की शुरुआत इंदिरा गांधी कैम्प, लोधी रोड में घर घर सम्मान सहित राशन देने के साथ ॥ एक भी घर खाली पेट ना रहे यह हैं संकल्प ॥#घर_घर_कांग्रेस_का_अभिषेक @RahulGandhi @priyankagandhi @ajaymaken @shaktisinhgohil @Ch_AnilKumarINC https://t.co/rHWt1FBFwH
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) June 7, 2021