Journo Mirror
भारत

हरियाणा: गौरक्षा दल प्रमुख आचार्य योगेंद्र ने दिया भड़काऊ बयान, बोले- गौहत्या रोकने के लिए अगर जुनैद-नासिर हत्याकांड को 200 बार भी दोहराना पड़े तो पीछे नहीं हटना

प्यार, मुहब्बत भाईचारे एवं खुशहाली के नाम से मशहूर हरियाणा इस वक्त नफ़रत और हिंसा का शिकार हो गया हैं, यहां से आए दिन मुस्लिम विरोधी हिंसा और हेट स्पीच की खबरे आती रहती हैं।

ताज़ा मामला जुलाना इलाक़े का हैं जहां पर एक हिंदुत्ववादी नेता ने खुलेआम लोगों को भड़काते हुए नासिर और जुनैद हत्याकांड को दोहराने की बात कहीं हैं।

वायरल वीडियो के मुताबिक़ हरियाणा गौरक्षा दल के प्रमुख आचार्य योगेन्द्र महाराज ने युवा गौरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, गौहत्या रोकने के लिए अगर हमें नासिर-जुनैद (हत्याकांड) को 200 बार भी दोहराना पड़े, तो भी हमें पीछे नहीं हटना हैं।

उन्होंने आगे कहा,अगर आप लोग इस काम से पिछे हट गए तो आपका गौरक्षा दल में कोई काम नहीं हैं. मतलब उनका साफ़ कहना है कि, अगर आप लोग हत्या नहीं कर सकते तो आप लोगों का हमारे यहां कोई काम नहीं हैं।

इसके अलावा एक अन्य वक्ता ने हिंदू युवाओं को भड़काने के लिए झूठे आंकड़े देते हुए कहा कि, “10 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया हैं.” जबकि इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment