Journo Mirror
भारत

पलवल: सरपंच पर लगा फर्जी मार्कशीट के ज़रिए चुनाव लड़ने का आरोप, जनता ने की बर्खास्त करने की मांग

हरियाणा के पलवल ज़िले में मौजूद एक गांव के सरपंच पर फर्जी मार्कशीट के ज़रिए चुनाव लड़ने का आरोप लगा हैं जिसके बाद से इलाक़े की जनता सरपंच को हटाने की मांग कर रहीं हैं।

मामला लडमाकी गांव का हैं, यहां के मौजूदा सरपंच आबिद हुसैन पर आरोप हैं कि उन्होंने नामांकन के वक्त फेंक मार्कशीट दिखाई हैं, इसलिए इनकी सदस्यता रद्द की जाएं।

कुछ लोगों ने आबिद हुसैन की सदस्यता रद्द करवाने के लिए ज़िला उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की हैं. पत्र के ज़रिए बताया गया हैं कि, मौजूदा सरपंच ने नामांकन भरते समय जामिया उर्दू अलीगढ़ की हाईस्कूल की मार्कशीट लगाई थीं।

जबकि जांच में पता चला है कि, जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त ही नहीं हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि बीते दिनों भी इसी स्कूल की मार्कशीट के ज़रिए समीना ने वार्ड नंबर 2 ज़िला फरीदाबाद से पार्षद का चुनाव लड़ा था. जब उनके ख़िलाफ़ भी फर्जी डिग्री की शिकायत दर्ज़ की गईं तो जांच में जामिया उर्दू अलीगढ़ को फर्जी पाया गया, जिसके बाद उनको अपनी सदस्यता गवानी पड़ी थीं।

अब इसी बोर्ड की डिग्री लडमाकी गांव के मौजूदा सरपंच के पास हैं इसलिए गांव के लोगों ने पत्र के माध्यम से मांग की हैं कि, आबिद हुसैन की सदस्यता रद्द की जाए और फिर से चुनाव कराया जाएं।

इस मामले को लेकर जब हमने डीसी पलवल से बात करने की कोशिश की तो उनके पीए ने फ़ोन उठाया तथा इस मामले से संबंधित कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

Related posts

Leave a Comment