अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार एवं गुजरात फाइल्स की लेखक राणा अय्यूब को एक बार फ़िर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली हैं और इस बार भी धमकी उसी आईडी से आई हैं जिससे पहले आई थीं।
इंस्टाग्राम पर राणा अय्यूब को अतीक अहमद के बेटे असद की तरह एनकाउंटर करने की बात कहीं हैं इसके अलावा उनको गंदी गंदी गलियां भी दी गईं हैं।
आपको बता दें कि, इसी आईडी से दो महीने पहले भी राणा अय्यूब को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं, जिसकी राणा अय्यूब ने एफआईआर भी दर्ज़ कराई थीं लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए इसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की जिससे इसके हौसले बुलंद होते चले गए।
राणा अय्यूब ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर धमकी का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि, दो महीने पहले मुंबई पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मुझे स्पष्ट रूप से मौत और बलात्कार की धमकी देने के लिए पएफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर के बाद मुंबई पुलिस की निष्क्रियता ने इसका हौसला बढ़ाया और इस बार उसने मुझे अतिक अहमद जैसे एनकाउंटर की धमकी दी।
इस मामले पर कांग्रेस नेता अल्का लांबा का कहना हैं कि, प्रिय, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण जी, महिलाओं के प्रति खास कर अल्पसंख्य महिलाओं के प्रति ऐसी भाषा की सीख और हिम्मत आख़िर इन्हें मिलती कहाँ से है? सत्ता के संरक्षण में ही कोई ऐसी हिम्मत दिखा सकता है।