Journo Mirror
भारत

अभिनेत्री रिचा चड्ढा को Find Bed का ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने महिला विरोधी मानसिकता दिखाते हुए उनके फोटो पर सवाल उठाएं

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिचा चड्ढा को Find Bed का ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर दूरदर्शन के पत्रकार ने विरोध करते हुए महिला विरोधी एवं कुंठित मानसिकता का परिचय दिया।

Find a Bed कोरोना काल में देश के युवाओं द्वारा चलाई जा रही एक मुहिम है जिसके जरिए कोई भी देशभर के अस्पतालों में खाली बेड का पता लगा सकते है। इस मुहीम को बड़ा बनाने के लिए Find Bed द्वारा रिचा चड्ढा समेत अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों को इसका ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।

रिचा चड्ढा एवं अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों के Find Bed का ब्रांड एम्बेसडर बनने पर तथा उनके पोस्टर पर इन अभिनेत्रियों की फोटो लगाने पर दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्विट करते हुए कहाँ कि एक अच्छी पहल है आपकी Find a Bed पर ब्रांड एम्बेसडर चुनने से पहले कुछ सोचा होता। चलिए वो भी कोई बात नहीं पर कम से कम ब्रांड एम्बेसडर की तस्वीरें तो ढंग की लगा लेते।

https://twitter.com/AshokShrivasta6/status/1392704466734915590?s=19

अशोक श्रीवास्तव की कुंठित मानसिकता वाले इस ट्विट का भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने समर्थन करते हुए सारी हदे पार कर दी तथा कहाँ “अशोक ने एक सच्चे पत्रकार का धर्म निभाते हुए सवाल उठाया हैं। बेड का ये विज्ञापन कोरोना बीमारी और उससे हो रही मौतों के प्रति संवेदना हीन हैं, सस्ती कामुकता को बेचने की छिछोरी कोशिश हैं। मियां खलीफा गैंग अब अशोक श्रीवास्तव के सवाल पूछने की आज़ादी खत्म करना चाहता हैं”।

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1392853067637219331?s=19

अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अशोक श्रीवास्तव को जवाब देते हुए कहाँ कि “में यह जानकर स्तब्ध हूं कि दूरदर्शन ने इस तरह के एक छोटी एवं कुंठित सोच के व्यक्ति को काम पर रखा है। ऐसे समय में जब हर कोई मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, वह केवल मदद नहीं कर सकता, लेकिन दूसरो पर ऊँगली उठा सकता है”।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा एवं पत्रकार अशोक श्रीवास्तव की महिलाओं के बारे में इस तरह की घटिया सोच न सिर्फ महिला विरोधी मानसिकता दर्शाती है बल्कि कोरोना काल में जिम्मेदारी से बचने की उनकी सोच भी दर्शाती है।

Related posts

Leave a Comment