बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, इस बार 6 जिलों में मुस्लिम छात्र छात्राओं ने टॉप किया है, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
वैशाली जिले की शाज़िया परवीन ने 500 में 486 अंक हासिल करके ज़िले में टॉप किया है, इसके साथ मौहम्मद आसिफ ने वेस्ट चंपारण ज़िले में टॉप किया है, इनको 500 में से 479 अंक मिले है।
सिवान के ज़ोहैर अहमद ने 500 में से 483, अररिया की फ़साना परवीन ने 475, कटिहार की शाहिना परवीन ने 480 और गोपालगंज की फातिमा निसार ने 482 अंक हासिल कर अपने अपने जिले में टॉप किया हैं।
टॉप करने वाले छात्रों में दिलचस्प बात ये है कि 6 में से 4 जिलों में लड़कियों ने टॉप किया है, इन सभी छात्रों की मेहनत और लगन के देखते हुए जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहें है।