Journo Mirror
India

बीफ का मीट निर्यात करने वाली कंपनी अल्लाना ग्रुप ने इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए शिवसेना और BJP को दिया करोड़ों का चंदा

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर रोजाना नए नए खुलासे हो रहें है, कुछ लोग इसको भारत एक सबसे बड़ा घोटाला बता रहें है तो कुछ इसको घूसखोरी बता रहें है।

राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाला चंदा और कंपनियों के नाम उजागर होने के बाद पता चला है कि तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी शिवसेना और BJP ने बीफ का मीट निर्यात करने वाली कंपनी से करोड़ो रुपए का चंदा लिया है।

जानकारी के मुताबिक़, हलाल बोनलेस भैंस के मांस की सबसे बड़ी उत्पादक और निर्यातक कंपनी अल्लाना ग्रुप (ALLANA Group) ने 2019 में 6 और 2020 में 1 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा था।

इस प्रकार अल्लाना ग्रुप ने एक-एक करोड़ के कुल 7 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे, जिसमें से शिवसेना को 5 और BJP को 2 करोड़ का चंदा दिया था।

आपको बता दें कि, 11 जनवरी 2019 को इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार, इनकम टैक्स की मुंबई शाखा ने अल्लाना समूह के परिसरों पर रेड मारी तथा 100 से अधिक इकाइयों पर छापे मारी की थी।

जिसके बाद 9 जुलाई 2019 से 22 जनवरी 2020 तक अल्लाना ग्रुप ने 7 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे, जिसके ज़रिए BJP और शिवसेना को चंदा दिया गया।

Related posts

Leave a Comment