Journo Mirror
भारत

देहरादून: हिंदुत्ववादियों ने किया तरावीह की नमाज़ का विरोध, पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने आयोजकों को दी चेतावनी

माहे रमज़ान में तरावीह की नमाज़ को लेकर एक बार फ़िर विवाद खड़ा हो गया है, हिंदुत्ववादियों पर पुलिस से शिकायत कर जबरन नमाज़ रुकवाने का आरोप है।

मामला देहरादून के राजीवनगर का है, एक घर में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग तरावीह की नमाज पढ़ रहें थे इसी दौरान हिंदुवावदी संगठन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया।

मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गईं, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नमाज़ पढ़ रहें लोगों से अनुमति मांगी तो वह नहीं दिखा पाए. इस पर अधिकारियों ने आयोजकों को फटकार लगाई और बिना अनुमति इस तरह के आयोजन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

इस घटना को लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक नरेश उनियाल ने दैनिक जागरण से कहा कि इस तरह के आयोजन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अब सवाल यह उठता है कि, क्या घर में नमाज़ पढ़ने के लिए भी अनुमति लेनी होगी. क्या घर में रामायण का पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन पुलिस से अनुमति लेकर किया जाता है?

Related posts

Leave a Comment